रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए स्वरोजगार, फाइनैंस प्रबंधन, और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
02,जुलाई 2023, देहरादून, आईसीआईसीआई फाउंडेशन एवं सामाजिक संस्था फोरगिवनेस सोसाइटी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए स्वरोजगार, फाइनैंस प्रबंधन, और वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत होने वाले फ्रॉड बैंकिंग, मनी बचत योजनाओं का तथा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी देकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के बिशन सिंह रावत ने स्वरोजगार और फाइनेंस प्रबंधन के विषय में जानकारी दी इससे जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद डॉ पवन शर्मा ने आए हुए प्रतिभागियों की निजी और व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान परामर्श के साथ दिये। ये कार्यशाला बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक तौर पर की गई। इस कार्यशाला में ट्रांसजेंडर द्वारा उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया कार्यशाला के बाद ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगो को खाने की व्यवस्था भी रखी गई थी। ट्रांसजेंडर समुदाय के लीडर द्वारा भी खुशी व्यक्त की गई। कार्यशाला में सागर डोगरा, सुनिष्ठा सिंह, राजन सेमवाल, और फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी संस्था के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।