बुग्गावाला की बेटी ने किया घाड़ का नाम रोशन, हुआ भव्य स्वागत
✍🏻 *ज़ाकिर गौड़*
बुग्गावाला/भगवानपुर
घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला की बेटी ने घाड क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को इस बेटी पर गर्व है। दरअसल नेपाल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बुग्गावाला की बेटी दीपिका पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसमें उनको गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। जिसकी खबर मिलते ही क्षेत्र भर में खुशी का माहौल बना हुआ है। आज दीपिका पाल व उसके साथियो की घर वापसी होनी थी, जिसकी सूचना पर क्षेत्र के लोग उनके स्वागत के लिए सुबह से ही तैयारी में जुटे हुए थे। धीरे-धीरे शाम होती गई और लोगों में उत्साह बढ़ता गया, जैसे ही दीपिका पाल बुग्गावाला में मिडिया कार्यालय के पास पहुंची तो क्षेत्र के लोगों ने उनका ढोल नगाडो व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा व उपनिरीक्षक ममता रानी ने सभी खिलाड़ियों का तिलक कर स्वागत किया । वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
दरअसल दीपिका पाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपिका पाल के पिता शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में तीन दिवस के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें दीपिका पाल ने 15 सौ मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपने घाड़ क्षेत्र के नाम किया है। क्षेत्रवासियों और समाज में दीपिका लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है, जिससे आने वाले समय में घाड़ क्षेत्र में लड़कियां ऒर जागरूक होंगी, और कामयाबी की बुलंदियों की और दौड़ेंगी। कुछ माह पहले भी मध्यप्रदेश में दीपिका ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया था।
स्वागत करने वालो में बुग्गावाला थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा, उप निरीक्षक ममता रानी, भूपेंद्र चौहान ( युवा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन तोमर) प्रधान राधे श्याम, सुमित सैनी, मास्टर रोहित पाल, मास्टर ब्रजमोहन आदि मौजूद रहे।