रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के पदभार ग्रहण करने के बाद लक्सर तहसील सभागार में आज एसडीएम संगीता कनौजिया की अध्यक्षता में पहले तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस में लक्सर सीओ बीएस चौहान सहित तहसील संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। तहसील दिवस में (12:30 बजे) तक कुल (25 समस्याएं) प्राप्त हुई जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि कुछ शिकायतों को संबंधित विभाग के पास भेजी गई है जिसमे संबंधित विभाग को उसका निस्तारण कर रिपोर्ट देनी होगी। लक्सर एसडीएम संगीता कनोजिया ने बताया की तहसील दिवस में (12:30 बजे) तक करीब (25 समस्या) प्राप्त हुई हैं जिनमें से (3 समस्याओं) का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। जबकि बाकी समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के पास भेज दिया गया है। और उनको समस्याओं के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। वही तहसील दिवस में मौजूद लक्सर सीओ बीएस चौहान ने बताया की तहसील दिवस में छोटी-मोटी नाली आदि (133) से संबंधित समस्या प्राप्त हुई है उन्हें दिखवाया जा रहा है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।