रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कांवड़ यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड के अधिकारीगण के साथ अन्तर्राज्यीय बार्डर पर की गयी गोष्ठी। महत्वपूर्ण विषयों पर की गयी वार्ता।
अवगत कराना है कि कावंड़ यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा कावंड़ियों/श्रद्धालुयओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रसान्त कुमार प्रसाद महोदय द्वारा आज दिनांक 04.07.2023 को अन्तर्राज्यीय बार्डर-भूराहेड़ी चैक पोस्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री अजय सिंह महोदय के साथ गोष्ठी कर कावंड़ यात्रा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की गयी। इस दौरान दोनों जनपदों के अधिकारीगण द्वारा कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में लगे सभी नोडल अधिकारियों का व्हाटसएप ग्रुप बनाने, अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर संयुक्त पुलिस चैकिंग करने, प्रमुख चौराहों एवं कांवड़ यात्रा मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने, शरारती तत्वों एवं अनावश्यक रूप से उपद्रव करने वाले कारकों को रोकने में एक दूसरे का पूरा सहयोग करने, संयुक्त अभिसूचना तंत्र विकसित कर लाभप्रद सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, कांवड़ की ऊँचाई 12 फीट से कम रखे जाने सम्बन्धी परामर्श का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार एवं अफवाहों को तत्काल एक-दूसरे से शेयर कर सत्यता का परीक्षण करने व तदानुसार काउन्टर एवं खण्डन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से वार्ता की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।