Haridwar News

झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिडकुल में झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने दो पलसर मोटर साईकिलो और दो चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि वादी शिव शक्ति पुत्र जयकुमार निवासी क़ासिम खेड़ी थाना रमला जिला बागपत हाल निवासी रोशनाबाद ने तहरीर देकर बताया कि जब वह अपनी कंपनी से ड्यूटी के बाद बाहर निकल कर फोन से बात कर रहा था तभी दो अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों ने उसके हाथ से फोन झपत लिया और फरार हो गए l पुलिस ने मोबाईल झपट्टा मारो को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया और दोनों बदमाशों को पल्सर मोटर साईकिलो तथा चुराए गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए बदमाशों के पास से दो मोबाइल तथा दो मोटर साईकिल मिली है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है कि क्या मोटर साईकिल भी चोरी की तो नहीं है l पकडे गए दोनों बदमाश थाना कलियर के रहने वाले है जिसमे एक शाहरुख़ पुत्र मुर्तज़ा निवासी मुकरपुर थाना कलियर, दूसरा शादाब पुत्र अब्दुल हक़ निवासी इनाम साहब रोड कलियर है l दोनों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *