सिडकुल में झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने दो पलसर मोटर साईकिलो और दो चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि वादी शिव शक्ति पुत्र जयकुमार निवासी क़ासिम खेड़ी थाना रमला जिला बागपत हाल निवासी रोशनाबाद ने तहरीर देकर बताया कि जब वह अपनी कंपनी से ड्यूटी के बाद बाहर निकल कर फोन से बात कर रहा था तभी दो अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों ने उसके हाथ से फोन झपत लिया और फरार हो गए l पुलिस ने मोबाईल झपट्टा मारो को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया और दोनों बदमाशों को पल्सर मोटर साईकिलो तथा चुराए गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए बदमाशों के पास से दो मोबाइल तथा दो मोटर साईकिल मिली है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है कि क्या मोटर साईकिल भी चोरी की तो नहीं है l पकडे गए दोनों बदमाश थाना कलियर के रहने वाले है जिसमे एक शाहरुख़ पुत्र मुर्तज़ा निवासी मुकरपुर थाना कलियर, दूसरा शादाब पुत्र अब्दुल हक़ निवासी इनाम साहब रोड कलियर है l दोनों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है l
Related Articles
हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित।।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित।। ब्लॉक खानपुर के नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में हाईस्कूल व इण्टरमीडिऐट बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गयी है।कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इण्टरमीडिऐट गृह विज्ञान 11, 12 मार्च, ड्राईंग एण्ड […]
रानीपुर पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा:दो तस्करों को किया गिरफर
रानीपुर पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा:दो तस्करों को किया गिरफर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है lगिरफ्तार अभियुक्त अवैध शराब तस्कर व सट्टे की खाई बाड़ी करते थे। काफी समय से क्षेत्र में नशे का कारोबार चला रहे थे। थानाध्यक्ष अमर […]
उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांग
उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांगलक्सर आज उपनल कर्मचारी खानपुर विधायक उमेश शर्मा के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उपनल कर्मचारियों के द्वारा भरे मन से एक ज्ञापन खानपुर विधायक उमेश कुमार को सौंपा उपनल कर्मचारी गौरव कुमार ने बताया कि हमें सरकार के द्वारा ₹12000 प्रति माह […]