रुड़की।नालों की सफाई को लेकर साप्ताहिक बुद्ध बंदी के दौरान नगर के अनाज मंडी तथा मेन बाजार में नाला गैंग के सदस्यों द्वारा सफाई नायक अशोक जैकी के नेतृत्व में नाला सफाई अभियान चलाया गया।गंदगी से अटे पड़े नालों में सफाई गैंग के सदस्यों ने नालों की तह तक सफाई कर सिल्ट को बाहर निकाला,जिससे कि बरसात के मौसम में नगर के मुख्य बाजार बाजार एवं अनाज मंडी में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।मेयर गौरव गोयल द्वारा बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाता है।नगर वासियों को लंबे समय से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है,जिससे निपटने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं नाला गैंग के सदस्यों द्वारा नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की बेहतर ढंग से सफाई की जाती है,ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो पाए।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि नगर निगम के द्वारा सभी सफाई कर्मियों को नालों की सफाई के कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने तथा नालों से निकलने वाली सील्ट को उठाने के लिए कहा गया है,जिससे कि आवाजाही में आम नागरिकों को परेशानी ना हो।
Related Articles
रमजान के जुमा पर मुस्लिम समाज में भिक्षावृत्ति रोकने व शिक्षा की जागृति का लिया गया संकल्प
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।मुकद्दस रमजान के दूसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।पुलिस प्रशासन की पूरी सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की व्यवस्था नगर की जामा मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर बेहतर ढंग से की गई।जामा मस्जिद में जुमा की […]
रोह का अचानक जलस्तर बढ़ने पर नवोदय नगर के लोग हुए हुए बेघर l
रोह का अचानक जलस्तर बढ़ने पर नवोदय नगर के लोग हुए हुए बेघर l बहादराबाद 7 अगस्त ( महिपाल ) तेज बारिश के चलते नवोदय नगर में नदी का जलस्तर बढ़ने लगा नदी के पास बने मकानों के पीछे मिट्टी कटान होने पर मकान गिरने के खतरे को भांप कर लोगो ने मकान खाली कर […]
प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा आर्य का पुस्तक भेंट कर किया सम्मान ।
रिपोर्ट दिलनवाज सिद्दीकी प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा आर्य का पुस्तक भेंट कर किया सम्मान । आज आर.एन.आई.इंटर कॉलेज भगवानपुर,हरिद्वार के प्रधानाचार्य शिक्षाविद एवं हिंदी साहित्यकार डॉ अशोक शर्मा आर्य का सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी,युवा साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ रजनीश सैनी के द्वारा पटके और लिखित पुस्तक सच्चे देशभक्त भेंट कर […]