रिपोर्ट सलमान अली
भगवानपुर बाईपास पर कांवड़िये शिवभक्त का गंगाजल हुआ खंडित
पिरान कलियर
पिरान कलियर इमली खेड़ा मार्ग पर एक कांवड़िये शिवभक्त को मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से उसका कलश व गंगाजल खंडित हो गया था। जिसकी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची कलियर थाना पुलिस व पब्लिक की मदद से कांवड़िये शिवभक्त को समझाया गया और गंगा जल के लिए हरिद्वार रवाना किया गया। आपको बता दें कि मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र इमलीखेड़ा मार्ग का है जहां एक शिवभक्त कांवड़ीये को मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से कांवडीये का गंगाजल खंडित हो गया, वही एक पत्रकार की सूचना पर पहुंची कलियर थाना पुलिस व राहगीरों ने मिलकर शिवभक्त कांवड़िये को समझाया गया और शिवभक्त की इच्छा अनुसार शिवभक्त को गंगाजल लेने के लिए मोटरसाइकिल पर हरिद्वार रवाना किया गया।