Uncategorized

अंजलि ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन

रिपोर्ट सलीम फारुकी

अंजलि ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
विधानसभा झबरेडा के गदर जुड़डाS C समाज की अंजलि ने 200 मीटर की दौड़ में इंडो नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया
आपको बता दें अंजलि पुत्री चरतसिंह अपने परिवार की दूसरे नंबर की बेटी है तीन बहने और दो भाई हैं सभी विद्या ग्रहण कर रहे हैं माताजी आंगनवाड़ी में कार्यरत हैं जिनको 7 या ₹8000 सैलरी मिलती है उसी वेतन मेंरे पूरे परिवार का पालन पोषण होता है उनके पिताजी उनको बाल्यावस्था में ही छोड़कर स्वर्ग सिधार गए थे अंजलि ने बताया मैंने एथलेटिक्स की तैयारी प्रारंभ में अपने गांव ग़दर जुदा में ही रहकर रहमान सर ने तैयारी कराई इसके बाद डॉ ठाकुर चौहान के द्वारा दुर्गा स्पोर्ट् एकेडमी से एथलेटिक्स ज्ञान प्राप्त कर में हरिद्वार जिले में खेली और वहां पर मेरा पहला स्थान रहा इसके बाद मेरा सलेक्शन मध्य-प्रदेश में हुआ वहां पर दौड़ में मेरा दूसरा स्थान रहा इसके बाद मेरा सलेक्शन इंडो नेपाल के लिये हुआ वहां पर मैंने 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वण पदक गोल्ड मेडल प्राप्त कियाअंजलि ने आगे बताते हुए कहा अब‌मेरा सलेक्शन इटली भूटान के लिए हो चुका है परन्तु इसके लिए फीस 5000हजार है यह फीस हमारा परिवार नही दे सकता अंजलि ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा अगर सरकार मेरी मदद करें तो में एथलेटिक्स में आगे उत्तराखंड के लिए खेल सकू और एक‌गरीब परिवार की बेटी का सपना पूरा‌ हो सके और मैं अपने गांव अपने क्षेत्र व उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *