रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
रूट डाईवर्ट होने से टोलप्लाजा कंपनी को प्रतिदिन लाखो का नुकसान l
कावड़ की वजह से टोल प्लाजा कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।हरिद्वार बहादराबाद टोल पर इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी को प्रतिदिन 25 से 30 लाख का नुक्सान हो रहा है। 4 जुलाई से कावड़ मेला शुरू होने से पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया । जिससे कावड़ियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ेगा।जिसका कारण भारी वाहनों का आवागमन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना बंद हो गया। जबकि छोटे वाहन इसी टोल प्लाजा से गुजर रहे। कावड़ियों के वाहन भी इसी टोल प्लाजा से गुजर रहे है। वही टोल प्लाजा पर कावड़ियों ने अपने वहां खड़े कर रखें हैं । टैक्टर ट्रालियां में डीजे भी यही पर तैयार किए जा रहे है। टोल प्लाजा पर कलेक्शन करने वाली इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर सुशील राठौर ने बताया कि कांवड़ की वजह से प्रतिदिन कंपनी को लगभग 30 लाख रुपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है।