Uncategorized

भारी बरसात के कारण दो गरीबों के मकान की छत व दीवार गिर जाने से भारी नुकसान।

भारी बरसात के कारण दो गरीबों के मकान की छत व दीवार गिर जाने से भारी नुकसान।

आपको बता दें। लगातार हो रही बारिश से आमजन परेशान है तो वही जानवरों को चारा भी नहीं मिल रहा है। इसी बरसात के कारण खानपुर विधानसभा के ग्राम गधारोना मैं दो गरीब परिवार की छत वह दीवार गिर जाने से भारी नुकसान हुआ है। वही एक बुजुर्ग के उपर दीवार गिर जाने से गंभीर चोट आई है।इस घर में तकरीबन 10 लोग रहे थे। जिन का मकान गिरने से ध्वस्त हो गया है। अब उनके लिए बरसात से बचने के लिए कोई सहारा नहीं रहा है। मकान के मुखिया शौकीन पुत्र कासिम ने बताया हम गरीब घराने से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया इस मकान के अलावा हमारे पास कोई और सहारा नहीं था। अब हमारे बच्चे बाहर पन्ने के नीचे जिंदगी गुजारने पर मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है शाम तकरीबन 4:00 बजे अचानक घर की दीवार व छत गिर गई। जिसमें 3 बच्चे एक महिला एक बुजुर्ग मौजूद थे। वही शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहा दीवार गिरने से आस-पड़ोस के लोगों ने आकर देखा बुजुर्ग दीवार में दबे हुए थे जिन को गंभीर चोट आई है उन्होंने बाहर निकाला उनका इलाज कराया। घर के मुखिया शौकीन ने कहां हमारे पास इस मकान के अलावा कोई और सहारा नहीं है उन्होंने कहा हमारी इतनी औकात नहीं कि हम दोबारा अपना मकान खड़ा कर सकें। इसलिए हम सरकार से वह खानपुर विधायक उमेश कुमार से अपील करते हैं। कृपया वह हमारी इस परेशानी को समझे और हमारी आर्थिक सहायता वह मदद करने की कृपया करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *