रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य व युवा समाजसेवी ध्रुव गुप्ता गुप्ता द्वारा निगम के सामने कांवड़ यात्रियों के लिए निशुल्क लगाए गए मेडिकल कैम्प और भंडारा शिविर का उदघाटन भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार द्वारा किया गया।महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कि ये श्रावण माह भक्ति के साथ-साथ शिवभक्तों की सेवा करने का भी महीना है।उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जो सेवा कांवड़ भाइयों की रही है यह अप्रत्यक्ष रूप से भगवान शिव की ही सेवा है।उन्होंने कहा कि युवा नेता धुर्व गुप्ता जिस प्रकार से सेवा कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं वह सराहनीय है।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि रुड़की हरिद्वार का एक मात्र ऐसा नगर है जहां से देश के हर राज्य और हर क्षेत्र के यात्री आते हैं,जिनकी सेवा नगर के विभिन्न संगठनों व समाज सेवियों द्वारा की जाती है,जो रुड़की वासियों के लिए सौभाग्य की बात है।धुर्व गुप्ता ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में नगर के प्रमुख डॉक्टरों द्वारा कांवड़ यात्रियों की जांच की जा रही है और उनको हर प्रकार की निःशुल्क दवा भी दी जा रही है,साथ ही निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था भी की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय शायर व आल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय सचिव अफजल मंगलौरी ने कहा कि सेवा अपने आप में एक धर्म होती है इसलिए हम सब को मिलकर इस अवसर पर अपना योगदान देना सौभाग्य की बात है।इस अवसर पर महामंत्री परवीन संधू,अरविंद गौतम,जितेंद्र सैनी,दुष्यंत मुंडलाना,डॉ.बृजपाल धीमान,पंकज नन्दा,पार्षद चन्द्र प्रकाश बाटा,नीरज कपिल,अरुण कुमार, किशोर धीमान,बीएल अग्रवाल,प्रिंस सैनी,सतीश सैनी,गौरव कौशिक युवा जिलाध्यक्ष,नितिन गोयल इमरान देशभक्त,चंद्रभान स्नेही,सलमान फरीदी व राजकमल पुंडीर आदि मौजूद रहे।