रिपोर्ट महीपाल शर्मा
सावन के पहले सोमवार पर शिवा लयो में लगा भक्तों का ताँता
सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया एस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह से ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों कि मंदिरों के बाहर लम्बी लम्बी लाइने लगने लगी भक्त शिव की पिंडी पर फूल, बेलपत्र, अाख़, भंग धतूरा, दूध, गन्ने का रस आदि अर्पित कर शिव को प्रसन्न करते रहे l
यहां के श्री राम कुटिया, चौक बाजार, पुराना कलियर रोड, पथरी पावर हॉउस, निकटवर्ती गाँव रोहालकी, अलीपुर, सहदेवपुर, अहमदपुर, खेडली, सुभासगढ़, शिवालिक नगर सहित सभी मंदिरों में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की l इस साल अधिमास ( मलमास ) है जिसमें सावन दो माह तक रहेगा, भक्त व्रत रख कर भगवान को प्रसन्न कर रहे हैं, वहीं हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कावड़ियों के लौटने की रफ़्तार तेज होगई है, कावड़ पटरी, राजमार्ग, आतंरिक सड़कें, हाइवे सभी पर कवडीए बम्ब बम्ब के नारों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं l