Uncategorized

आफत की बारिश ने जनता का किया बुरा हाल, सड़कें, रपटे बहे याद आ गई 2013 की आपदा

रिपोर्ट महीपाल शर्मा

आफत की बारिश ने जनता का किया बुरा हाल, , सड़कें, रपटे बहे याद आ गई 2013 की आपदा l

क्षेत्र में गत चार दिनसे हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को 2013 में केदारनाथ आपदा की याद दिलादी, जब यहां भी भारी बारिश से बहादराबाद शिवालिक नगर मार्ग पर कटाव के कारण पथरी पावर हॉउस के पास बरसाती पानी ने लोगों का घर बार सब कुछ तबाह कर दिया था l आज एक बार वहीं नजारा देखा जा रहा हैंल, जहाँ बैरियर 6 के पास भाईचारा ढाबे के सामने भारी पानी जमा हो जाने से दुकानों, मकानों में कई फिट पानी भर गया और अवगमन बंद हो गया, सूचना पर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने हालत का निरिक्षण किया और पानी से होने वाले नुकसान पर आपदा राहत कोष से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वाशन दिया l वहीं शक्ति नगर में ड्रम धोने की फैक्ट्री की दीवार तेज पानी ने तोड़ दी जहाँ रखें सेकड़ो प्लास्टिक के ड्रम पानी के साथ बहने लगे, पानी के तेज बहाव में बड़े बड़े ड्रम किसी तिनके के सामान बहने लगे और गंग नहर में जा गिरे जिससे फैक्ट्री मालिक को लाखो का नुकसान हुआ है, वहीं सुमन नगर, हरि आश्रय, शक्ति नगर, बैरियर नंबर 6, रावली महदूद, रोशनपुरी, , इब्राहिमपुर, अलीपुर में पानी ने भारी तबाही मचाई है, किसानो को फसलों को भारी नुकसान हुआ है खेतो में अधिक पानी भर जाने से फसलों के ख़राब होने का अंदेशा बन गया है इब्राहिमपुर में कई गांवो को जोड़ने वाला बरसाती नदी पर बना रपटा बह जाने से कई गाँव का सडक संपर्क कट गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *