केंद्रीय मंत्री बालियान का भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
रिपोर्ट महिपाल शर्मा
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के हरिद्वार से कावड़ लेकर मुज्जफरनगर जाते हुए बहादराबाद बाई पास पर भाजपाइयों ने विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर घर जाकर समान नागरिक संहिता के बारे में लोगो को बताएं और विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम भी को दूर करे। बालियान ने कहा कि वे हरिद्वार से मुज्जफरनगर तक की पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में सभी को जागरूक करेंगे। स्वागत करने वालों में विधायक आदेश चौहान, बहादराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र राणा, महामंत्री चमन चौहान, बहादराबाद ग्राम प्रधान नीरज चौहान, किसान साधन सेवा सहकारी समिति के सभापति अनिल चौहान प्रधान नीरज चौहान, पार्षद विपिन शर्मा, केपी सिंह, नितिन चौहान, रविंद्र चौहान,, ईश्वर सिंह, सुनील कुमार, पवन चौहान, अमित चौहान, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।