Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट सोमवीर सैनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

रुड़की।लगातार कई दिनों से जनपद हरिद्वार में हो रही भारी वर्षा से जलमग्न हुए हरिद्वार जनपद के तहसील लक्सर के अनेक गांव में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है।इस संबंध में लक्सर क्षेत्र के विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर उन्हें क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य अपने स्तर पर कराए जाने का आह्वान किया था।आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद में हुई भारी वर्षा से तबाही का जायजा लिया तथा लक्सर विधानसभा सहित खानपुर आदि क्षेत्रों का भी दौरा कर जलमग्न हुए स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया एवं तत्काल प्रभावितों को राहत पहुंचाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री तथा अन्य आवश्यक सामग्री पीड़ित लोगों तक तत्काल पहुंचाई जाए एवं जलभराव की समस्या का तत्काल निदान के निर्देश दे दिए गए हैं।जनपद का यह क्षेत्र कई दिनों से भारी वर्षा के कारण जल में डूबा हुआ है यहां पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या भी गंभीर बनी हुई है।इस अवसर पर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि वह अपने लक्सर विधानसभा क्षेत्र के पीड़ित लोगों के लिए हर संभव सहायता राज्य सरकार से उपलब्ध कराएंगे तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उन्होंने क्षेत्र में नुकसान हुए किसानों एवं ग्रामीणों को विशेष आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराने की मांग की है।निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,प्रमुख सचिव विनय शंकर पांडे,जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *