Uncategorized

समय पर आपदा राहत दल द्वारा डूब रहे कांवडियों को रेस्कयू कर बचाया गया

रिपोर्ट तनवीर खान

समय पर आपदा राहत दल द्वारा डूब रहे कांवडियों को रेस्कयू कर बचाया गया

1….लालू पुत्र प्रेम पाल उम्र 32 व विशाल पुत्र प्रेम पाल 17 वर्ष निवासी गोविंद टाउन डेटा हाजिपुर लोनी गाजियाबाद से कांवड लेने आये थे पानी का बहाव तेज होने के कारण एकाएक डूबने लगा अपने भाई को डूबते देख उक्त कांवडिए का भाई भी कूद गया तथा वह भी डूबने लगा समय रहते नमामि गंगे घाट पर तैनात 31 वी वाहिनी के आपदा राहत बचाव दल के तैराकों द्वारा दोनों भाई का सकुशल रेस्कयू कर बचाया गया
उक्त कांवडिए का संपर्क सूत्र
9990110840
2….अनिल कुमार पुत्र गंगा चरन 26 वर्ष निवासी सेक्टर 4 गोल चक्कर नया गाँव हैवतपुर नोएडाः उतरप्रदेश जो कांवड लेने हरिद्वार आया था पानी के अत्याधिक बहाव के कारण डूबने लगा तथा डयूटी पर आपदा राहत दल की टीम द्वारा समय रहते उक्त कांवडिए का रेस्कयू कर बचाया गया
उक्त कांवडिए का संपर्क सूत्र 9536157301
3….. गौरव पुत्र मुकेश उम्र 22 निवासी नगला एनक्लेव फरीदाबाद जो कांवड लेने हरिद्वार आया था तथा नमामि गंगे घाट पर नहा रहा था तैरते तैरते बीच नदी में से वापस आने पर थक कर डूबने लगा जिसे मौका रहते डयूटी में तैनात आपदा राहत दल की टीम द्वारा सकुशल रेस्कयू कर बाहर निकाला गया।
उक्त कांवडिए का संपर्क सूत्र
9711588351
आपदा राहत रेस्कयू टीम
31 वीं वाहिनी पी ए सी रूद्रपुर
हेड कांस्टेबल मनीष भारद्वाज
आरक्षी अर्जुन भंडारी
आरक्षी भारत सिंह
आरक्षी नवीन चंद्र
आरक्षी विनोद पंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *