आगामी शैक्षिक सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति
देहरादून: – प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़कर उत्तराखंड के लिए अलग से नीति तैयार की जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसे अपने 100 दिनी एजेंडे में शामिल किया है। विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद हर साल भरने और शिक्षकों के स्थानांतरण की पारदर्शी व्यवस्था इस नीति का हिस्सा होंगे। शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने कहा कि नई नीति को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।