रिपोर्ट सलीम फारुकी
11जुलाई देर शाम मेन बाज़ार मंगलौर के एक सुनार व्यापारी की दुकान से लूट की वारदात के बाद तमाम व्यापारियों में रोष उत्पन्न है इसी मामले को लेकर मार्किट के तमाम व्यापारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सम्मुख अपना दुख प्रकट करते हुए बताया कि रवि लूथरा अपनी दुकान बन्द कर रहा था तभी दो चोर उसका नोटों से भरा बैग ले उड़े बताया गया है कि चोर बस अड्डे की ओर भागे रवि लूथरा ने उनका पीछा भी किया परन्तु कांवड़ की भीड़ होने के कारण वह गुम हो गये बताया गया बैग में 3 लाख रु की नकदी थी जिसे चोरों ने निकाल कर बेग रास्ते में फेंक कर फरार होगये बेग में मोबाइल फोन व दुकान की चाबी थी जो के रास्ते से मिला इस घटना के बाद मार्किट में भारी रोष देखने को मिल रहा है इसी कारण वश व्यापारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि चोरों के हौंसले इसीलिए भी बुलन्द हैं क्योंकि मार्किट में जो नगर पालिका परिषद के ,CCTV केमरे लगे हुए हैं वह नाम मात्र हैं जिस कारण चोर 3 लाख रु ले उड़े व्यापारियों का कहना है अगर नगर पालिका परिषद के CCTv केमरे सही होते तो चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम न दे पाते तमाम व्यापारियों का कहना है CCTv केमरे जल्द जल्द अच्छी कम्पनी के लगवाये जायें और प्रशासन जल्द से जल्द हमारे मामले का खुलासा करे और व्यापारियों का यह भी कहना है मार्किट में पुलिस कर्मियों की तेनाती भी अति आवश्यक है क्योंकि इस तरह की तेनाती से आगे घटनाएं रोकी जा सके