रिपोर्ट पहल सिंह राणा
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत l लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव के कुछ बच्चे गंगा में नहाने के लिए गए थे गंगा नदी में नहाते नहाते राजन पुत्र सिलेक्चंद उम्र 18 वर्ष निवासी रायसी लक्सर जिला हरिद्वार नाते समय पानी की गहराई में पहुंच गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई किसी व्यक्ति द्वारा मृतक राजन के घर डूबने की खबर दी तो राजन के परिवारजनों में कोहराम मच गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से गंगा नदी में तलाश करना शुरू किया लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर राजन को बाहर निकाला गया जिसका पंचनामा कर पुलिस ने डेड बॉडी को पीएम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की की भेजा गया l राजन के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है l