रिपोर्ट पहल सिंह राणा
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l लक्सर सोमवार प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित उत्तराखंड राज्य के लोकपिर्य पर्व पर्व के शुभ अवसर पर कोतवाली लक्सर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के संरक्षण में कर्मचारी गणों के साथ मिलकर आम,अमरूद,लीची, निंबू जामुन, नीम कैनजी के एक एक पेड़ लगाकर हरेला पर्व मनाया गया तथा गत वर्ष लगाए गए पेड़ों के साथ फोटो भी ली गई l हरेला पर्व मनाते हुए कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि हरेला पर्व का हमारे जीवन में बहुत महत्व है वृक्ष हमेशा वातावरण को शुद्ध साफ कर हमें शुद्ध हवा देता है हमें अच्छा जीवन यापन करने के लिए एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे वातावरण को उत्तराखंड राज्य को और अच्छा बनाया जा सके l