Uncategorized

नगर पालिका मंगलौर कर्मचारी की करंट लगने से मोत

मंगलौर
रिपोर्ट सलीम फारूकी

नगर पालिका मंगलौर कर्मचारी की करंट लगने से मोत
नगर पालिका परिषद मंगलौर के वसीम पुत्र सलीम निवासी झबरेडा की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौके पर मोत
जानकारी के अनुसार आपको‌ बता दें सलीम पुत्र वसीम निवासी झबरेडा अपनी ड्युटी के दौरान ग्राम नजर पुरा के समीप JCPसे नाले की सफाई के लिए वहां मौजूद थे तभी 11 हजार की लाइन का तार टूटकर JCP पर गिरा और जैसे ही मृतक ने भागने की कोशिश की तभी बिजली का तार मृतक से टच हुआ हालत खराब होते ही मंगलौर के एक स्थानीय होसपिटल में लेजाया गया होसपिटल जाते जाते ही वसीम ने दम तोड दिये मृतक के परिवार वालों में मातम छाया हुआ है मंगलौर में इस हादसे से चारों ओर शोक का माहोल है इस मौके पर नगरपालिका मंगलौर के चेयरमैन हाजी दिलशाद व शमशाद अधिशाषी अधिकारी श्री मौ कामिल व समस्त न पा स्टाफ व पूर्व चेयरमेन इस्लाम चौधरी व समस्त सभासद गण हजारों की तादाद में मंगलौर वासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *