Uncategorized

अवैध शराब तस्करी पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, शराब तस्कर को 06 पेटी शराब के साथ दवोचा, स्विफ्ट कार भी की जब्त ।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

अवैध शराब तस्करी पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, शराब तस्कर को 06 पेटी शराब के साथ दवोचा, स्विफ्ट कार भी की जब्त ।

कनखल
ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की टीम द्वारा लगातार शराब तस्करों पर धर पकड़ कर रही है।
मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कनखल पुलिस द्वारा दिनांक 19.07.2023 को सूचना मिली कि धनपुरा की तरफ से एक व्यक्ति सफेद रंग की स्वीफ्ट कार नम्बर UK08AW9786 से अवैध शराब तस्करी के लिये ले जा रहा है जिसपर चैकिंग की गयी तो उक्त स्वीफ्ट कार को रोक कर चैक किया गया । व तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी मे 03 पेटी देशी शराब 02 पेटी अंग्रेजी शराब व 01 पेटी बीयर बरामद हुयी अभि0 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
मंयक आनन्द पुत्र प्रदीप उम्र 23 वर्ष नि0 शिवमूर्ति गली निकट क्लासिक होटल पंचवटी अपार्टमेन्ट थाना को0 नगर हरिद्वार

बरामदगी
(1) देशी शराब 03 पेटी पिकनिक मार्का
(2) अंग्रेजी 8PM 02 पेटी
(3) बीयर 01 पेटी बियोंग
(4) स्वीफ्ट कार नम्बर UK08AW9786

पुलिस टीम
(1) उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं रावत
(2) का0 407 सतेन्द्र रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *