रिपोर्ट मनोज वर्मा
आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेसराष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की लक्सर मे व्यापारी की बाढ़ मे हुई परेशानियो को सरकार तक उठाने के लिए मज़बूत धार देने के लिए लक्सर व्यापार मण्डल का विस्तार किया जा रहा है
लक्सर मे तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोज वर्मा महामंत्री आशीष अग्रवाल को बनाया गया है
साथ ही शहर अध्यक्ष के लिए राजेश गुप्ता व महामंत्री मोहित वर्मा को बनाया गया
बयान जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की लक्सर मे आई बाढ़ से व्यापारी पूरी तरह चोपट हो गया है इसको आपदा मे ले कर हर व्यापारी की आर्थिक सहायता की जानी चाहिए व्यापारी प्रदेश के विकास की रीढ़ है और आज ख़ुद उस व्यापारी की रीढ़ टूटी हुई है ऐसे में सरकार को हमारी सहायता करनी चाहिए चौधरी ने कहा की जल्दी ही सभी व्यापारियों के हुए नुक़सान का बेयोरा ले कर सरकार को दिया जाएगा और सहायता के लिए माँग की जाएगी अन्यथा आंदोलन का रास्ता भी अपनाना पड़े तो अपनाया जाएगा वहीं दूसरी ओर मनोज वर्मा ने कहा कि पहले नगर की जिम्मेदारी थी जो हमने ने बखूबी पूरी जिम्मेदारी से निभाई और अब पूरी तहसील की जिम्मेदारी जो मिली है उसे भी इमानदारी से निभाएंगे और पूरे तहसील का दौरा कर पूरी तहसील के व्यापारियों को जिनका नुकसान हुआ है मुआवजा दिलाने की सरकार से पुरजोर मांग करेंगे चाहे इसके लिए हमें कहीं से कहीं तक जाना पड़े