रिपोर्ट महिपाल शर्मा
सिड़कुल क्षेत्रांतर्गत सत्यापन की ताबड़तोड कार्यवाही, डोर टू डोर चला अभियान
पुलिस टीम ने जांचे दस्तावेज, 300 संदिग्ध व्यक्ति लिए हिरासत में
कांवड़ मेले सकुशल समापन के पश्चात हरिद्वार पुलिस एक बार फिर घरेलू नौकर, किराएदार एवं कामगारों के सत्यापन के लिए चलाए जा रहे अभियान में जुटगई है ।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर डोर टू डोर दस्तक दे रही पुलिस टीम ने आज थाना सिड़कुल क्षेत्रांतर्गत रावली महदूद, राजा बिस्किट, एवं नवोदयनगर, रोशनाबाद आदि जगहों पर अलग-अलग टीमें बनाकर बाहरी व्यक्तियों के कागजात की पड़ताल की।
अभियान के दौरान 300 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। कुल 67 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर ₹16750/- संयोजन शुल्क वसूला गया। ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा अभी तक अपना सत्यापन नही कराया गया है, का सत्यापन भी किया गया।