Haridwar News

गर्मी हाय हाय बिजली बाय बाय


गर्मियों में बिजली कि मांग लगातार बढ़ रही है परन्तु मांग के सापेक्ष पूर्ति न होने से प्रदेश में जनता को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है l बीते कल मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 5 घंटे कि बिजली कटौती का सामना जनता को करना पड़ था l यू पी सी एल के एस ई कामर्शीयल गौरव शर्मा के अनुसार बिजली कि मांग बढ़ कर 44 मिलियन यूनिट पर पहुंच गई है जबकि प्रदेश को बाजार से मात्र 5 मिलियन यूनिट बिजली ही मिल पाई है, l उन्होंने कहा कि यू. पी. सी. एल. को 15 मिलियन यूनिट बिजली की जरुरत है परन्तु उन्हें मात्र 5 मिलियन यूनिट बिजली ही मिल सकी है l बिजली आपूर्ति के सभी प्रयास किए जा रहे है विभाग को बाजार से 11.44 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है l गर्मियों में बिजली की बेतहाशा मांग के चलते जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है अगर विभाग जल्द ही बिजली की व्यवस्था नहीं कर सका तो जनता को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा l अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 2 व शहरी क्षेत्रों में 1 घंटे की कटौती की जा रहो थी लेकिन अब यह 5 घंटे भी हो सकती है l जनता को आपने काम बिजली भागने से पहले ही कर लेंने की सलाह दी जाती है जिसमे पेयजल की व्यवस्था अवश्य कर लें, रात में अँधेरे से बचने के लिए जरुरी सामान जिसमे मोमबत्ती जरुरी हो गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *