रिपोर्ट महीपाल शर्मा
आंधी तूफान में गिरे 32 पेड़ो की नीलामी l
बहादराबाद 28 जुलाई ब्लॉक बहादराबाद की ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर में बीते दिनों आंधी तूफान के चलते पंचायत के कुछ विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े लगभग 32 पेड़ गिर गए थे| जिनका हरिद्वार वन विभाग के द्वारा मूल्यांकन ₹231971 किया गया था| इन पेड़ों की नीलाम होना जरूरी था| जिनका प्रधान के माध्यम से पंचायत के द्वारा प्रस्ताव कर नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाई गई| नीलामी की तारीख एवं दिन मुनियादी एवं अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से पूरी ग्राम पंचायत में बताई गई| जिसकी नीलामी की प्रक्रिया 28 जुलाई 2023 शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई| नीलामी प्रक्रिया में ग्राम प्रधान विकास चौहान,उप प्रधान मनोज चौहान,लेखपाल नरेश सैनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुंदरलाल, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र नौटियाल एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ-साथ ग्राम वासियों ने भी पहुंचकर नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई| इस नीलामी प्रक्रिया में 22 बोली दाताओं ने कुल रकम की 25- 25 % की सिक्योरिटी जमा करके भाग लिया| पेड़ की बोली दो लाख पैतिस हजार से शुरू होकर तीन लाख बोली दाता मुस्कान पैकेजिंग ने तीन लाख पिचानव हजार की बोली लगाई| इससे ऊपर की बोली किसी भी बोली दाताओं ने नहीं लगाई| और इस प्रकार इन पेड़ों की बोली मुस्कान पैकेजिंग के नाम कर दी गई| बाकी बोली दाताओं की 25-25% रकम साथ के साथ वापस कर दिए गए| अब मुस्कान पैकेजिंग बाकी की रकम ग्राम पंचायत के खाते में जमा करके ही पेड़ों को उठाएंगे|