रिपोर्ट पहल सिंह
29 जुलाई को डॉक्टर कदम सिंह बालियान को समाजवादी बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाने पर पहली बार ऋषिकेश में पहुंचने पर शहर के नट राज चौराहे पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर बालियान जी का स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में संदीप विरमानी अजय सिंह मनिहारीया आकाश मनिहरिया अनूप पाल बंटी जाटव प्रदीप पाल अरविंद मल्होत्रा राजीव कुमार आकाश राजपूत सुमित केशव तुषार बाल्मीकि कुणाल बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे