रुड़की।नगर निगम सभागार में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा निगम के लाइनमैन भूरे भाई के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।विदित हो कि विगत 28 जुलाई को गौरव गोयल द्वारा मेयर पद से इस्तीफा दे दिया गया था।आज नगर निगम सभागार में उनका विदाई कार्यक्रम हुआ,जिसमें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि पौने चार का समय गौरव गोयल के लिए उपलब्धियों भरा रहा।उन्होंने निगम के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया तथा नगर के विकास के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहे।बाबू राजीव भटनागर के संचालन में हुए विदाई कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सभी नगर निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं नगर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उस जिम्मेदारी को मैंने पूरा करने का भरसक प्रयास किया,किन्तु कुछ लोगों द्वारा उनके सामने भारी अड़चनें पैदा की गई,जिसके चलते उनको अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा और यह उनके जीवन का सबसे दुखद क्षण भरा है।वे नगर निगम का चुनाव जीतकर यहां की जनता की समस्याओं का निराकरण करने तथा उनकी सेवा करने के लिए आए थे।उन्होंने कहा कि आगे भी वे हर समय नगर की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे।नगर की जनता की पूर्व की भांति सेवा करते रहेंगे।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद कय्यूम,बाबू मोहन सिंह, महिपाल राणा,सुधीर त्यागी,गिरीश सेमवाल, जगदीश प्यारेलाल अवर अभियंता,प्रेम कुमार शर्मा सहायक अभियंता,जेई गुरु दयाल सिंह,प्रदीप पंवार,आशीष गर्ग,नितिन गुप्ता,मुआज अली,अजहर अली,अमित कुमार,अभिषेक पंडित, आयुष मुद्गल,साजिद अहमद,नीलम अहूजा,तसव्वुर अली,रजनी रानी,शिखा सैनी,प्रीति पाल,शाहजहां,अलीशा,नमरा,विदिशा,अर्चना रितु त्यागी,माया लता,शुभम त्यागी,अर्पित गोयल,कपिल कुमार,हर्षित शर्मा,विपिन शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।सेवानिवृत्त हुए निगम के कर्मचारी भूरे भाई को सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता तथा निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा चेक भेंट किया गया व उनका भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
Related Articles
शिवभक्त कांवडियों की सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा, मिलता है पुण्य-समाजसेवी पूजा गुप्ता
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।संगिनी लेडीज क्लब की सदस्यों ने सिविल लाइन स्थित बोट क्लब से गुजर रहे बड़ी संख्या में कावड़ियों की सेवा की,जिसमें इन महिला सदस्यों द्वारा अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्तों को बिस्कुट,फ्रूटी एवं फल आदि का वितरण किया गया।अतिथि के रूप में पहुंची कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता […]
सतपाल महाराज मा0 मंत्री लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति।
हरिद्वार: श्री सतपाल महाराज मा0 मंत्री लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें ने रविवार को ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड में कुल 88.73 लाख रूपये की लागत से निर्मित-जिला योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत रूड़की के आकाशदीप फेज-3 में पेसिफिक […]
डेंगू को लेकर बाज़ारो में कराया दवा का छिड़काव l
डेंगू को लेकर बाज़ारो में कराया दवा का छिड़काव lबहादराबाद 7 नवम्बर ( महिपाल )जानलेवा डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीनाक्षी चौहान की ओर से ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने आज बाज़ारो में दवा का छिड़काव कराया, उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए कीट नाशक दवा का […]