रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक बच्चों को परिजनों से मिलाया l लक्सर रविवार चेतक 54 नियुक्त पुलिसकर्मचारी गण कानिo रविंद्र चौहान व् होमगार्ड भूषण क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जैसे गस्त करते हुए डोसनी रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो देखा रेलवे पटरी पर दो नाबालिक बच्चे सूफियाना पुत्र कुर्बान उम्र 8 वर्ष व् उजेर पुत्र मुजम्मिल उम्र 7 वर्ष निवासी गण खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार लावारिस हालत में रोते हुए मिले जिनकी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाने पर दोनों बच्चे इकबालपुर ट्रेन से बैठ कर आना बताया व ट्रेन के रुकने पर डोसनी उतरना बताया लक्सर पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के परिजनों से संपर्क किया गया दोनों बच्चो के परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया गुमशुदा दोनों बच्चों को सकुशल वापस पाकर बच्चों के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया l