रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल उल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने मणिपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे दंगे फसाद को रोकने के लिए देश की राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की है।महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन रुड़की कचहरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को सौंपा गया,जिसमें एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने मणिपुर राज्य सहित हरियाणा के मेवात,नूंह एवं उत्तराखंड के उत्तरकाशी तथा पुरोला में हुई घटनाओं को चिंता जनक बताते हुए कहा कि इस तरह की सांप्रदायिक घटनाओं से देश का सद्भाव बिगड़ रहा है।ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।केंद्र एवं राज्य की सरकारें इन घटनाओं को रोकने में विफल रही हैं।भारत देश हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है,किंतु कुछ नामनिहाद संगठनों द्वारा देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है,जिसे रोकने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को हस्तक्षेप कर देश में अमनो-शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए उचित कदम उठाने की गई है।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव परवेज अली,मोहम्मद साकिब मलिक,मौलाना एजाज अहमद,रुड़की विधानसभा अध्यक्ष मुंतज़िर अली,कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर अली,मोहम्मद साजिद अली,मोहम्मद मुरसलीन, मोहम्मद तारिक,सलमान, शहादत अली,फरीद अली, मोहम्मद शादाब,मोहम्मद आसिफ,फरीद अली, रहमान,फैजान आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।