Uncategorized

समर्पण द्वारा कांवड़ सकुशल संपन्न होने पर जेएम अभिनव शाह सहित पुलिस अधिकारियों व गणमान्य लोगों का किया गया सम्मान

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।समर्पण-जन कल्याण संगठन द्वारा हरमिलाप धर्मशाला में कांवड़ चिकित्सा शिविर,भंडारे एवम् कांवड़ मेला-2023 शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें समर्पण संस्था द्वारा पर्यावरण मित्रों,सफाई कर्मियों व समर्पण चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की जो टीम दिन-रात कार्य करती है,उनको सम्मानित किया गया,साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया गया,जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह,पल्लवी त्यागी सीओ रूड़की एवम् नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया जिसमें उत्तराखंड पुलिस के दो जवानों को अलग-अलग सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस अग्निशमन विभाग के जवान अतर सिंह राणा को सम्मानित किया गया।उनके द्वारा अनेकों ऐसे कार्य हैं जहां वह कार्य करते हुए जान को भी दाव पर लगा चुके हैं और आग बुझाते हुए कई बार झुलस भी गए हैं।उनका पूरा शरीर जला पड़ा है।एक बार कहीं आग लगी थी उसको बुझाते पूरा शरीर ही उनका जल गया था,दूसरे उत्तराखंड नागरिक पुलिस के जवान जो इस समय चेतक की ड्यूटी निभा रहे कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह को भी सम्मानित किया।उनके द्वार किए अनेक नेक कार्यों के लिए उनके सम्मानित किया गया,जैसे गंगनहर में डूबी लावारिस लाशों,दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण सड़कों पर पड़ी शवों को अस्पताल में पहुंचाना और अनेक जगह अपनी ड्यूटी पूरे कर्तव्य से पालन करते हैं,जिसके लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।भंडारे के शिविर में कुछ अल्पायु के बच्चों ने भी बहुत सराहनीय कार्य किए से भक्तों की सेवा की उसके लिए भी उन बच्चों को सम्मानित किया गया,जिसमें सम्मानित होने में शिव यादव,देवांश गोयल,अभय प्रताप सिंह,निकांत सैनी,कार्तिक पुरी,वंश सैनी,दीक्षता त्यागी,वेदांश त्यागी,आरव सैनी,पर्यावरण मित्र व सफाई कर्मियों जगदीश,सफाई नायक धर्मा,अर्जुन,अक्षय,मोहित,आकाश,दीपक,संदीप,संजीव,रवि,राहुल,रोहित,राज कुमार,पिंकी,दीपक,हर्ष, सुरेश,कल्लू,सचिन,विक्की,अमित,अंकित,सतपाल,आकाश,विपिन,सतीश, सूर्यवंशी,अंकित,लोकेश,अरुण,अर्पित,प्रमोद,सुशील, मोहन,सौरभ,साक्षी,राखी,सरोज,आरती,मनीष सिंह,राकेश कुमार सफाई नायक,अभिषेक सफाई नायक,सुनील कुमार,स्वास्थ विभाग की डॉ.सुमित चौहान,विजय कुमार, सुजाता,शिवानी,विकास, डॉक्टर मल्लिका गोयल, ललित मोहन,विजेंद्र पाल, अंकित गोसाई,अंकित त्यागी,चिराग यादव,भारती यादव,डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा,आयशा,डॉ.अभिषेक पंवार,निशांत कुमार,सागर, नौशाद,अब्दुल कादिर, डॉक्टर मनीष गुप्ता,सामिया,नवाब आदि को विधायक प्रदीप बत्रा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू के अलावा संस्था के संरक्षक डॉ.रामशुभग सिंह सैनी,संजय अरोड़ा,सुरेश आनंद,अनिल नरमोली, मनोज सिंह,पीके बंसल, कुलदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।संस्था के ओर से संचालन नरेश यादव द्वारा किया गया।इस मौके पर महामंत्री पंडित गोयल,शशिकांत अग्रवाल, राजकुमार सोनकर,संजीव सैनी,सर्वण सैनी,अरुण कोहली,संदीप गोयल,शैलेश बंसल,संदीप यादव,सचिन वर्मा,नवीन शर्मा,कुलदीप सिंह,मनोज मेहरा,सुमित कश्यप,गौरव गोयल,अनूप बंसल,चिराग गुप्ता,नवीन पुरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *