रिपोर्ट महिपाल शर्मा
रानीपुर पुलिस ने बरामद किए चोरी के 05 दोपहिया वाहन, दो चोर गिरफ्तार l
गत 14 अगस्त को गढ़मीरपुर रानीपुर निवासी गुलसनव्वर ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत देकर बताया कि घर के बाहर से उसकी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली है। शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चोर को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए ।
मुकदमें से संबंधित वाहन व अभियुक्तों की तलाश में जुटी रानीपुर पुलिस द्वारा मैन्युअली पुलिसिंग व गुप्तचर तंत्र का प्रयोग करते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ चैकिंग अभियान चलाकर सुमननगर क्षेत्र से 15 अगस्त को अभियुक्त व अमित को चोरी गयी मोटर साईकिल के साथ दबोचा।
पड़ताल के दौरान अभियुक्तों के नशे के फेर में फंसने तथा इस शौक को पूरा करने के लिए साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। अभियुक्तों की निशानदेही पर सुमननगर नदी किनारे झाडियों से अन्य 3 मोटर साईकिले व 1 स्कूटी बरामद करने में भी पुलिस टीम को सफलता मिली।
बरामद वाहनों में एक के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद में मुकदमा पंजीकृत है। शेष की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ही गाँव बोंगला का विशाल पुत्र शरण दास, अमित पुत्र अमर पाल शामिल है l जिनके कब्जे से पुलिस ने एक स्पलेन्डर प्लस,
एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक स्प्लेण्डर, एक अपाचे टीवी एस,
एक टीवी एस स्पोर्ट्स बरामद की हैं l