खानपुर विधायक ने विद्युत विभाग लक्सर में किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों के ना मिलनेपर हुय नाराज़।
लक्सर खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने आज विद्युत विभाग लक्सर का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों के ना मिलने पर जताई नाराजगी खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि आज मैंने विद्युत विभाग लक्सर का औचक निरीक्षण किया उन्होंने बताया किसानों को फसल के इस वक्त पानी की बहुत जरूरत है विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी बगैर बताए ही बिजली कटौती कर रहे हैं उन्होंने कहा इस वक्त बच्चों के पेपर भी हैं ओर रमजान का महीना भी चल रहा है और किसान हार थक कर जब अपने घर आता है तो उसे ठंडा पानी औऱ हवा जरूरत होती हैं जो समय पर नहीं मिलपाती उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी टेलीफोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझते उन्होंने बताया मैंने ऊर्जा सचिव से इस संबंध में बात की है उन्होंने बताया ऊर्जा सचिव ने श्याम को बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया है उन्होंने यह भी बताया मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात की है उन्होंने भी मुझे यही आश्वासन दिया कि बहुत जल्द विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दे दिए जाएंगे जो भी संबंधित अधिकारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।