विद्यालय में किया गया विज्ञानं प्रतियोगिता का आयोजन l
बहादराबाद 22 अगस्त ( महिपाल )
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर – 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अन्थवाल एवं निर्णायक रेखा झा सहायक अध्यापिका, वंदना सैनी सहायक अध्यापिका, उच्चर प्राथमिक विद्यालय रावली महदूद ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l निर्णायक रेखा झा ने बताया की इस प्रकार की गतिविधियों से छात्राओं में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है एवं छात्र – छात्राओं मे मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के क्रियाकलापों का होना अनिवार्य है l प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन करने का विशेष उद्देश्य होता है कि छात्रों मे तर्क शक्ति का विकास हो , कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यागतओ का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार द्वारा कराया गया एवं सभी को अवगत कराया कि यह प्रतियोगिता बाल वर्ग, किशोर वर्ग , तरुण वर्ग तीनों वर्गों में अलग-अलग विषयों पर कराई जा रही है एवं प्रतियोगिता के अंत में विज्ञान प्रमुख भानु प्रताप चौहान के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक बंधुओं का धन्यवाद एवं सभी छात्र-छात्राओं को साधुवाद देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया गया इस अवसर पर सुमन त्यागी, नेहा वर्मा, करुणा गुप्ता, सिमरन सैनी, प्रियंका पटवाल, देवेश पराशर, दीप्ति पाठक, सोनिया ,हरीश श्रीवास्तव ,रूद्र प्रताप शास्त्री , तारा दत्त जोशी आदि सभी आचार्य बंधु बहने उपस्थित रहे।