रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
छात्रावास की समस्याओं हेतु वार्डन ने विधायक को दिया प्रार्थना-पत्र ।
आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के वार्डन प्रवीण कपिल ने ज्वालापुर स्थित ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के कार्यालय पहुंच कर विधायक को छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि विद्युत चले जाने पर छात्रावास में पानी की भारी समस्या हो जाती है, जिसके लिए छात्रावास में एक “हैंड पंप” की आवश्यकता है । साथ ही छात्रावास में अधिकतर भाग कच्चा होने से गंदगी होती है और छात्रों की सुरक्षा का भी खतरा बढ़ जाता है । जिस हेतु वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा कच्चे स्थान पर “लॉकिंग टायल” लगवाने की मांग की गई । दोनो मांगो हेतु छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल व लेखाकार नितिन मल्होत्रा द्वारा विधायक को लिखित में प्रार्थना – पत्र दिया गया । विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर द्वारा छात्र व छात्रावास हित में जल्द से जल्द “हैंड पंप” व “लॉकिंग टाइल्स” प्राथमिकता पर लगवाने का आश्वासन दिया गया।