रुड़की।चन्द्रयान-3 की सफलता पर रूड़की में उत्तराखंड नगरिक सम्मान समिति की ओर से दुआ-ए-शुकराना की गई,जिसमें मदरसों के उस्तादों व तलबाओं ने भाग लेकर ईश्वर का शुक्र अदा किया।चन्द्रयान- 3 के उतरने से पूर्व साढ़े पांच बजे जामा मस्जिद रुड़की में शाही इमाम मौलाना कारी कलीम और व खतीब-ए-मिल्लत मौलाना अजहर उल हक ने दुआ कराते हुए कहा कि भारत दुनिया में तरक्की का नया इतिहास लिखने जा रहा है,जो हर मजहब और हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।जैसे ही छ: बजकर चार मिनट पर सफल लेंडिंग की खबर मिली,जामा मस्जिद पहुँच कर सभी धर्म गुरुओं व समाजसेवियों ने आकर विशेष दुआ में भाग लिया।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के संयोजक शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि 140 करोड़ भारत के नागरिकों के लिए आज का दिन सम्मान व गौरव का है।उन्होंने कहा कि इसरो के सभी वैज्ञानिकों,कर्मचारियों,देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, बधाई के पात्र हैंं,जिनके मार्गदर्शन और निर्देशन में ये सफलता देश को मिली।इस दौरान इमरान देशभक्त, मौलाना सलीम,सलमान फरीदी,नफिसुल हसन,ओम प्रकाश नूर आदि मौजूद रहे।
Related Articles
टांडा मजादा म्हाडी पर किया गया मेले का आयोजन
टांडा मजादा म्हाडी पर किया गया मेले का आयोजनलक्सर क्षेत्र के टांडा मजादा में मझादा माहडी पर शनिवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मेले के आयोजकों द्वारा बताया गया कि यह मैला 1976 से लगातार महाडि पर आयोजन होता आ रहा है ।उन्होंने यह भी बताया कि […]
शेरनी के खोफ से ग्रामीणों में दहशत
रिपोर्ट मेहरबान मलिक लक्सर क्षेत्र के गढ़ी संघीपुर अलावलपुर जैनपुर लादपुर मुकरपुर मैं दिन व रात को लोगों में शेरनी को लेकर एक दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों ने गांव के रास्तों पर आना जाना कम कर दिया है और खेत में जुताई खुदाई करने वाले भी घबरा रहे है और सुना जा […]
माननीय न्यायालय के आदेश पर दो वारंटी को किया गिरफ्तार
माननीय न्यायालय के आदेश पर दो वारंटी को किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर दो वारंटीयों को गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में उप निरीक्षक पुनीत दानोंसी, उप निरीक्षक गीता चौहान, कांस्टेबल अवनेश राणा, होमगार्ड […]