रिपोर्ट पहल सिंह
मारपीट व जानलेवा हमला मे अलग अलग जगह से उपचार के दौरान दो व्यक्तियों की एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे मृत्यु, लक्सर
दिनांक-21.08.2023 को ओमपाल पुत्र पीरूमल निवासी-ग्राम मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार व् सुशील कुमार पुत्र जगबीर निवासी ग्राम केवल पुरी लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई जौनी उर्फ जनेश्वर के सिर व मुंह पर अभियुक्त मनोज पुत्र महेन्द्र सैनी द्वारा जानलेवा हमला किये जाने के सम्बन्ध में मु०अ०सं०-685/23 धारा-307,506 भादवि कायम व पंजीकृत कराया गया था। चोटिल जोनी को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती था। आज दिनांक-30.08.2023 को एम्स अस्पताल ऋषिकेश से चोटिल जौनी उर्फ जनेश्वर की उपचार के दौरान मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है तथा सुशील कुमार पुत्र जसवीर निवासी ग्राम केवल पुरी लक्सर जिला हरिद्वार अपने दादा कल्याण सिंह पुत्र नंदू निवासी केवल पुरी लक्सर जिला हरिद्वार के साथ अभियुक्त गण बच्चन पुत्र रणधीर व् बिंन्दा उर्फ रोबिन पुत्र बीरबल निवासी केवल पुरी लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में मु o अ o संo 704/23 धारा 325 506, 504 कायम पंजीकृत कराया था चोटिला एम्स में भर्ती कराया था एम्स ऋषिकेश में चोटिल कल्याण उपरोक्त की 30 8 2023 मे मृत्यु हो गई, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि झगड़े के दौरान दो अलग-अलग जगह जोनी मुंडा खेड़ा कला व् कल्याण केवल पुरी जिसकी मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके सम्बन्ध मे आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।