Uncategorized

पुलिस द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज के विरोध में रुड़की बार एसोसिएशन द्वारा मीटिंग व प्रदर्शन किया गया

रिपोर्ट सलीम फारुकी

पुलिस द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज के विरोध में रुड़की बार एसोसिएशन द्वारा मीटिंग व प्रदर्शन किया गया
रुड़की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा हापुड़ बार एसोसिएशन के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जो लाठी चार्ज वह निरकुश व्यवहार किया गया उसी के विरोध में रुड़की बार एसोसिएशन में हजारों की तादाद में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा हम हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलेंगे अगर दोषी पुलिस कर्मियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता समाज आंदोलन के लिए उतरेगा विपुल बालियान ने कहा इनसे संबंधित अधिकारियों का अभिलंब स्थानांतरण नहीं किया गया वह घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा नहीं मिला तो रुड़की बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे वालिया ने यह भी कहा अधिवक्ताओं के सिक्योरिटी के लिए एक स्पेशल फोर्स बार में होने अति आवश्यक है
इस मौके पर अधिवक्ता गण उपस्थित रहे
अध्यक्ष विपुल वालिया
सचिव अनिल चौधरी
मोहम्मद मुस्तकीम सिद्दीकी गुल बशर मदन लाल जी परमवीर जी फहीम बेग अमरजीत मौर्य नईम सिद्दीकी आजाद भारती फैजान साबरी शहजाद मोहम्मद आलम कुरेशी मुनीर आलम काशिफ अवशेष त्यागी पंकज राठी विपिन गुप्ता असद फारुकी मैनपाल शाहरून त्यागी कंवरपाल संजय उपाध्यक्ष ताहिर एडवोकेट शाबान विपिन शर्मा ललित अग्रवाल शाहनवाज मलिक आदिल अजय शर्मा नदीम गोड जावेद गोड तनवीर रमेश चंद प्रवीण तोमर नौशाद अली सामरे विनय शर्मा अशोक कुमार सुशील पाल सचिन जैन उजमा प्रवीन छाबड़ा परवेज सलीम सुलेख गौतम रविंद्र सैनी वाजिद राव फैजान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *