रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
नशा मुक्ति से छुटकारा हेतु पंजा प्रतियोगिता में जौहर दिखा रहे हैं नौजवान राव आफाक अली ग्राम हजारा मैं शेर खान वह आजाद रावत मैं जिला स्तरीय पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें नशा मुक्ति अभियान चलाकर नौजवान युवाओं ने अपने जौहर दिखाकर नए बच्चों में जागरूकता पैदा कर दी एक से बढ़कर एक नौजवानों ने अपने gatto कै बाल का बाल का प्रयोग कर वहा वाही लूटी इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राव अफाक अली हरिद्वार ने फीता काटकर शुभारंभ किया
और फर्स्ट सेकंड विजेताओं को सील्ड वह मेडल सै सम्मानित किया राव अफाक अली ने कहा के युवाओं में नशे के खिलाफ एक जबरदस्त रुझान है अब युवा अपने हाथों को मजबूत बनाने में लग चुके हैं उसी का आज प्रदर्शन लोगों में जागरूकता पैदा कर रहा है विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उस्मान रावत बुंददू प्रधान ने भी प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा के युवाओं को अपने हाथों को मजबूत करने का अच्छा माध्यम बना है जुबेर खान नोमी मियां ने भी प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की डॉक्टर गुलाम साबिर वह हामिद रावत ने भी इस प्रतियोगिता की सराहन की तहसीन रावत अमजद अली राशिद ने भी अतिथियों का सम्मान किया आयोजक शेर खान आजाद राव का हौसला बढ़ाया और भविष्य में प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम करने की बात कही 60 किलो वर्ग में सावेज फर्स्ट रिहान सेकंड अजीम थर्ड 55 किलो वर्ग में दानिश फास्ट मोनीष सेकंड हैदर थर्ड विजेता रहे 50 किलो में साहिल फर्स्ट बाबा शालिक थर्ड ने पुरस्कार जीते सलेमपुर के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा अशोक शान बादल अर्श आसिफ शाहबाज आदि ने भी समा बांधा और खूब वहा वाही लूटी रेफरी की भूमिका अपने वैट के पंजा चैंपियन उत्तराखंड राव सुहेल ने बड़ी ईमान दारी से निभाई और खिलाड़ियों को टिप्स दिए