रिपोर्ट पहल सिंह
10 लीटर अवैध कच्ची शराब, व शराब बनाने की भट्टी उपकरण बरामद,तीन व्यक्ति मौके से फरार,
लक्सर-खानपुर पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर क्षेत्र के गांव अहियापुर से कच्ची शराब बनाने की भट्टी उपकरण एवं 10 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस की कार्यवाही के दौरान शराब बना रहे तीन व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहे।
थाना प्रभारी खानपुर मनोहर सिंह भंडारी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों के अनुपालन में एसआई रुकम सिंह नेगी व कांस्टेबल अरविंद रावत,अजीत तोमर की टीम ने युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिये थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर 6 सितंबर की सायं को ग्राम अहियापुर में एक गौशाला से अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी बरामद की।पुलिस टीम ने गौशाला से तैयार 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण (गैस सिलेंडर मय भट्टी, ड्रम,भगोना,पतीला आदि) मौके से बरामद किए गए। लेकिन शराब बना रहे तेजपाल पुत्र लाल सिंह तथा अर्जुन व नौजी पुत्रगण तेजपाल निवासी गांव अहियापुर पुलिस को आते देख मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस के अनुसार फरार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी किस्म की नशे से संबंधित गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।