Uncategorized

एडवोकेट मुस्तकीम सिद्दीकी उर्फ राजू ने अपने चेंबर पर किया

रिपोर्ट सलीम फारुकी

एडवोकेट मुस्तकीम सिद्दीकी उर्फ राजू ने अपने चेंबर पर किया उत्तराखंड बर काउंसिल के वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह का भव्य स्वागत इस मौके पर उत्तराखंड बर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अमरपाल एडवोकेट वह सभी सम्मानित अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड बर काउंसिल के वाइस चेयरमैन कुलदीप कुलदीप सिंह ने मुस्तकीम सिद्दीकी का धन्यवाद किया कि उनके द्वारा इतना भव्य स्वागत कार्यक्रम रुड़की में आयोजित किया गया है और वादा किया कि अधिवक्ताओं से संबंधित जो भी जो भी समस्याएं हैं उनके जल्द ही समाधान किया जाएगा इस मौके पर उत्तराखंड बर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अमरपाल जी ने भी कार्यक्रम को संबंधित किया और एडवोकेट प्रवीण तोमर एडवोकेट जफरुद्दीन एडवोकेट मदन लाल जी एडवोकेट नीलम और नेम सिद्दीकी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और मुस्तकीम सिद्दीकी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी कार्यक्रम में रुड़की के सभी वरिष्ठ एवं माननीय अधिवक्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम में मुसाफिर अली आलम कुरेशी जावेद गौड़ बाबू महेंद्र आलम शरण त्यागी खुशी सीमा चौधरी श्वेता शर्मा अजय सिंह संजय उपाध्याय जी पंकज राठी जी कंवरपाल जी नदीम कोड दिलशाद कुरैशी जी मांगे राम जी एडवोकेट रिफाकर जी प्रदीप कुमार वर्मा जी विनीत कुमार जी एडवोकेट विशाल वर्मा जी सुशील थप्रियल जी अजय शर्मा अजय शर्मा एडवोकेट सुशील पाल एडवोकेट अजय सिंह एडवोकेट सचिन जैन एडवोकेट शहजाद एडवोकेट पंकज कुमार एडवोकेट जया भट्टाचार्य एडवोकेट विजय कुमार एडवोकेट मांगेराम एडवोकेट कामिल एडवोकेट रिफ़ाकात एडवोकेट ताहिर एडवोकेट मोहम्मद आलम जड़ी एडवोकेट शाहिद एडवोकेट शहजाद अल्वी एडवोकेट गुलजार एडवोकेट सलीम अंसारी एडवोकेट गुलबर्सर एडवोकेट जावेद अख्तर एडवोकेट महबूब हसन एडवोकेट मुरसलीन अंसारी एडवोकेट दीपाली त्यागी एडवोकेट सौरभ नंदा एडवोकेट दीपक मौर्य एडवोकेट सुनील मौर्य एडवोकेट अशोक कुमार एडवोकेट सत्येंद्र कुमार एडवोकेट सुभाष एडवोकेट अशोक कुमार एडवोकेट सतीश कुमार एडवोकेट शाहिद हसन एडवोकेट राजेश कुशवाहा एडवोकेट विवेक राणा एडवोकेट शमीम अहमद एडवोकेट नदीम गोद एडवोकेट सचिन शर्मा एडवोकेट शमीम अहमद वरिष्ठ अधिवक्ता तारीख गोद एडवोकेट अरशद भारती जी ईद अंसारी एडवोकेट राव फैजान एडवोकेट गुलबशर एडवोकेट रोहित सैनी एडवोकेट सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगरौरी ने भी अपने कलम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *