Uncategorized

हरिद्वार खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध खनन स्थल की पैमाइश के साथ दो ट्रक व एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीरीज,

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

हरिद्वार खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध खनन स्थल की पैमाइश के साथ दो ट्रक व एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीरीज, हरिद्वार अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें खान निरीक्षण मनीष कुमार, सर्वेयर विवेक कुमार, खनिज मोहरीर माधो सिंह, विजय सिंह व पीआरडी जवान पदम सिंह आदि की टीम बनाई गई, टीम को लक्सर व भोगपुर क्षेत्र में भेजा गया, टीम द्वारा अवैध खनन स्थलों की पैमाइश की गई, जिससे संबंधी पर जुर्माना ठोका जाएगा, इसी क्रम में जैसे ही टीम फेरूपुर की ओर गई तो तो लक्सर रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया, जिसको रोककर टीम द्वारा चेक किया गया, जिसमें ट्रैक्टर संख्या यूके 17 के 4196 मे 05 घन मीटर अवैध उपखनिज पाया गया, जिसमें चालक वैध रवन्ना नहीं दिखा पाया, जिसको चीज कर फेरूपुर चौकी के सुपुर्द किया गया, इसके उपरांत शाहपुर भोगपुर मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या यूके 08cb 0303 ( 12 टायरा ) मे 29. 5 घन मीटर डस्ट भरी पाई गई, इसके संबंध में वाहन चालक सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी बहादुरपुर खादर लक्सर कोई वैध ई रवना नहीं दिखा पाया, तदोप्रांत एक ट्रक संख्या UP15 G 0580 (16 टायरा )मे 47 टन डस्ट पाई गई, इसके संबंध में चालक आकिल पुत्र अफसर अली निवासी खरकाेली मेरठ अप खनिज संबंधी कोई वैध रावन्न नहीं दिखा पाया, दोनों वाहनों को सीज करके शिवगंगा स्टोन क्रशर मैं खड़ा कर मुंशी के सुपुरद किया गया, जिसमें अग्रिम आदेशों तक खुर्द बुर्ध होने के निर्देश दिए गए, खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन विभाग हरिद्वार द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त होने पर तत्पर कार्रवाई की जाती है और खनन विभाग की लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी अवैध खनन करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *