पांच दिन पूर्व मवेशी चराने गए युवक का शव आज शाहपुर के पास एक स्टोन क्रेशर के पास गंगा में मिला l युवक पांच दिन पहले रोजे में आपने मवेसी चराने गया था जिसके मवेसी रात को घर वापस ा गए लेकिन वह नहीं आया l परिजनों ने बहुत तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला l आज ग्रामीणों ने उसका शव गंगा में बहता देख कर पुलिस को सूचित किया l सूचना पर पहुंची पथरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवा दिया है l युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l थाना प्रभारी पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि असलम पुत्र यूसुफ़ निवासी गेंड़ी खाता वन ग़ुज्जर है जो वर्तमान में रानीमाज़ारा में रह रहा था जिसकी लाश मिली है, उसकी मौत किस तरह हुए है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा l
Related Articles
पुलिस प्रशासन कावड़ में खनन माफिया अवैध खनन में व्यस्त l
पुलिस प्रशासन कावड़ में खनन माफिया अवैध खनन में व्यस्त lबहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )सिडकुल के आस पास जितनी भी सुखी नदियाँ है उन सभी मे रात्रि के समय खनन माफियाओं ने खुला तांडव शुरू कर दिया है ,नदियों से रेत बजरी मन मर्ज़ी निकाला जा रहा है,इन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द […]
01 करोड 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे आरोपी को खानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गत वर्ष 27 दिसंबर को वादी रामधन पुत्र किशन सिंह सिंह नि0 ग्राम-डुम्मनपुरी थाना खानपुर की लिखित तहरीर बाबत अभियुकत रविन्द्र कुमार व उसके अन्य परिजनो द्वारा स्क्रोल इण्डिया नाम से एक फर्जी कम्पनी बनाकर उसे व उसके साथियों को कम्पनी के माध्यम से पैसे शेयर मार्केंट मे लगवाकर अधिक पैसा दिलवाने का लालच देकर […]
रोशनाबाद – हरिद्वार ) पुराना ग्रेड पे बहाली को सेवा दल का प्रदर्शन
प्रकाशनार्थ ( रोशनाबाद – हरिद्वार ) पुराना ग्रेड पे बहाली को सेवा दल का प्रदर्शन :- राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल की ओर से सेवादल पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय […]