Uncategorized

जैनपुर में हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जैनपुर में हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कोतवाली मंगलौर को अफजाल निवासी ग्राम जैनपुर झंझडी के भाई हसन अली पर कुछ विपक्षी गणों द्वारा एक राय होकर हाथ में धारदार हथियार आदि से मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया। वही मंगलौर पुलिस ने धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के संबंध में अंतर्गत धारा 147 148 149 307 323 506 504 आईपीसी बनाम 06 अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कराया। हत्या के प्रयास जैसे जगन्य अपराध में फरार चल रहे अपराधियों की धरपड़ हेतु लगातार टीम को भेजा जा रहा था। जिस कारण मुकदमे से संबंधित फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तारी नितांत आवश्यक थी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी द्वारा उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुखबिर की सटीक सूचना के लंढोरा क्षेत्र से निम्न दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जो कि अपने दूर के रिश्तेदारी में जाने की फिराक में थे। अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। अभियुक्त फारुख के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक तबल/ गंडासा बरामद किया गये है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1 सरफराज पुत्र अकबर निवासी जैनपुर झझेड़ी कोतवाली मंगलौर
हरिद्वार

  1. उमर फारूक पुत्र अकबर निवासी उपरोक्त्त
    पुलिस टीम
    1 प्र0नि0 महेश जोशी
    2.उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह
  2. C. 731 दिनेश शर्मा
  3. C. 360 अरुण चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *