रिपोर्ट पहल सिंह राणा
नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला धर दबोचा, लकसर
सतीश पुत्र रामलाल निवासी नन्दपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र-16 वर्ष को गलत काम की मंशा से बहला फुसलाकर अज्ञात स्थान पर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, तहरीर के जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 750/2023 धारा 363/366/420 मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
घटना को गम्भीरता को लेते हुये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक परवीन बिष्ट चौकी पर भारी रायसी, उप निरीक्षक कल्पना शर्मा थाना खानपुर, कानिo गोविंद कोतवाली लक्सर, मo काo रितु शर्मा कोतवाल लक्सर आदि की टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 19.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर अरुण पुत्र धीर सिह निवासी नन्दपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को ग्राम चांदपुर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार किया गया, एवं अपर्ह्ता को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया । कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि अपहरण करता अरुण पुत्र धीर सिंह को पुलिस टीम द्वारा ग्राम चांदपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर गिरफ्तार किया गया अपर्ह्ता/ पीडिता के बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 376(2)n भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अरुण पुत्र धीर सिह निवासी नन्दपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 प्रवीण बिष्ट- चौकी प्रभारी रायसी
1-उ0नि0 कल्पना शर्मा- थाना खानपुर
3-कानि0 गोविन्द- कोतवाली लक्सर
4-म0कानि0 रीतू शर्मा –कोतवाली लक्सर