जनपद हरिद्वार की चौकी फेरूपुर के अंतर्गत ग्राम बादशाहपुर में गन्ने की खोई में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई,सूचना प्राप्त होने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहले से ही फायर स्टेशन लक्सर की एक फायर यूनिट आग बुझाने में लगी थी,
फायर स्टेशन मायापुर की फायर यूनिट भी तुरंत फायर टेंडर से होजरील के माध्यम से अग्निशमन कार्य में जुट गई, आग की अधिकता को देखते हुए फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार से एक फायर यूनिट और घटनास्थल पर बुलाई गई, तीनों फायर यूनिटों द्वारा उक्त गन्ने की खोई में लगी आग को कुरेद-कुरेद कर बुझाना जारी रखा, आग पर लगातार पंपिंग कर पानी खत्म होने पर बारी-बारी से पदार्था स्थित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के हाइड्रेंट से पानी लाकर लगातार पंपिंग कर पानी डाला गया।फायर यूनिट लक्सर एवं मायापुर की फायर यूनिटों के अथक प्रयासों से उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, उक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई तथा आग को आसपास फैलने से बचा लिया गया*