रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर भट्टी उपकरण सहित किये तीन गिरफ्तार,
लक्सर खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशीले मादक पदार्थो और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रात मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थान से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण सहित तीन आरोपियों को धर दबौचा वही मौके से 150 लीटर कच्ची शराब बनाने वाले लाहन को भी नष्ट किया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी रितु पुत्र धीर सिंह निवासी नाई वाला, विशाल पुत्र राजदेव उर्फ राजू निवासी प्रह्मदपुर, और पिरथी पुत्र मुहासी तुगलपुर थाना खानपुर के निवासी हैं जिनके खिलाफ पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में, एसआई रविंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, एस आई रविंद्र कुमार एसओजी रुडकी की टीम मौजूद रही।