रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने 5 वारंटीयों एवं वंछितों को किया गिरफ्तार, लकसर माननीय न्यायालय द्वारा दिए गये आदेशों द्वारा वारंटी को तमिल किए जाने के लिए, एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश किया गये , जिनका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन मे पुलिस टीमो का गठन किया गया, जिसमें वo उo निo यशवीर सिंह नेगी कोतवाली लक्सर, उo निo विपिन कुमार कोतवाली लक्सर, उo निo नवीन चौहान कोतवाली लक्सर, कानिo दीपक कोतवाल लक्सर, होo गाo लोकेश कोतवाली लक्सर आदि की टीम बनाई गई, टीमों द्वारा वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, अलग-अलग जगह से 5 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है जिम अर्जुन पुत्र सोहनलाल निवासी टांडा महतोली लक्सर जिला हरिद्वार, भीम पुत्र सोहनलाल निवासी टांडा महातवाली लक्सर जिला हरिद्वार, राजू पुत्र सोहनलाल निवासी टांडा महतोली कोतवाल लक्सर जिला हरिद्वार, सन्नी पुत्र सोहनलाल निवासी टांडा महतोली लक्सर जिला हरिद्वार व इसरार पुत्र इकबाल निवासी नरोजपुर कोतवाल लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया किपुलिस द्वारा पांच वारंटी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है जिनको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,