रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार, लक्सर माननीय न्यायालय से वारंटीयों एवं वांछितों को गिरफ्तार किए जाने के आदेश जारी किए, एसएसपी हरिद्वार द्वारा समस्थानों को वारंटी की धर पकड़ के लिए निर्देश जारी किए, जिनका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशक मे पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, कानिo प्रकाश खनेड़ा लकसर, कानिo मनदीप कोo लक्सर आदि की टीम बनाई गई, टीम के पृथक प्रयासों द्वारा वारंटो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, वारंटी गुरुचरण पुत्र सुरेश निवासि अकोढ़ा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को उसके मस्कन पर् दबीस देकर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समस्त पेश किया जा रहा है