Uncategorized

अम्मा रसीली के आस्ताने पर धूमधाम से मनाया गया 12 रविउल अव्वल

रिपोर्ट सलीम फारुकी

अम्मा रसीली के आस्ताने पर धूमधाम से मनाया गया 12 रविउल अव्वल
कलियर ,,,,,,,,,,आपको बता दे सूफी अब्दुल वहीद शाह के होनहार सुफि जाहिद हसन साबरी ने 12 रबी उल अव्वल के मौके पर बड़ी धूमधाम से हजारों मुरीदेनकी मौजूदगी में मनाया गया
मियां जाहिद हसन साबरी ने हजरत मखदूम अलाउद्दीन साबिर साहब के 755 वे उर्स के मौके पर 12 रबी उल अव्वल को अम्मा रसीली के आस्ताने पर चादर पोशी कर दुआ की हजरत साबिर पाक के755वे उर्स के मौके पर साबिर पाक की दरगाह में चादर पोशी की और देश में अम्नो अमान शांति कायम रहे दुआ की और सूफी जाहिद हसन साहब ने बताया सब्र क्या है और सब्र करने वाला भगवान के बहुत नजदीक होता है जानकारी के अनुसार मियां जाहिद हसन साबरी खड़ंजा कुतुबपुर मैं इनका जन्म हुआ और अब यह कलियर में जिलानी बाबा के पास वाली गली में खांनका है जहां पर सैकड़ो मरिज फैजयाब होकर जाते हैं 12 रबी उल अव्वल के मौके पर सूफी जाहिद हसन साबरी की खांनका में उपस्थित रहे
मिया जाहिद हसन साबरी
मिया राशिद अली मियां अनवार मियां शम्स तबरेज मिया शमीम समीर साबरी मियां जावेद साबरी मियां आस मोहम्मद मियां सुलेमान साबरी मियां अकबर साबरी मियां नवाज़ साबरी मिया रवि पाल साबरी मियां समीर साबरी मिया वकील साबरी रियासत साबरी हरदीप सिंह गुरदीप सिंह रयान साबरी मिया सुल्तान साबरी मिया गुलशेर साबरी मियां निसार साबरी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *